आज हम पशु आहार घर पर कैसे तैयार करे । इस विषय पर जानकारी प्रस्तुत है
सामग्री:-
खली-मुगफली,सरसो,सोयबीन,किसी भी तरह की 25 से 35 किलो तक
दाना- गेहू,मक्का,जो,धान आदि 25से 35 किलो तक
चोकर(दलिया) 10से 25 किलो तक
डालो के छिलके-उड़द,चना,आदि 5से 20 किलो
सोयाबीन- या छिलका 1से 4 किलो
खनिज लवण-1किलो
विटामिन-Aऔर D-3 =20से30ग्राम तक
आहार बनाने की विधि:-
घर पर पशु आहार बनाने के लिए सबसे पहले खली को बारीक़ कूट ले यदि आपको खली को कूटने में दिक्कत आती हे तो।उसे एक दिन पहले पानी में भिगो ले फिर दूसरे दिन उसे सुखा कर मसल के बारीक़ बना ले ।
उसके बाद मक्का गेहू जो आदि को दल ले मशिन से ज्यदा बारीक़ न पिसे ।
अब खल और धान को बराबर मात्रा में फर्स या पाल पर रख दे ।
उसमे चोकर मिलाये ।
उस मिश्रण में डालो के छिलके मिलाये फिर खनिज लवण और नमक प्रति 50किलो में 450ग्राम नमक मिलाये और साथ में विटामिन मिला कर अच्छे से हिला कर मिश्रण तैयार कर ले
फिर उसमें कटा हुआ बारीक चारा मिला ले और एक बेग में भर के रख दे । ये अब आपका पशु आहार बन कर तैयार हे ।
कैसे खिलाये:-
सबसे पहले पशु को थोड़ी मात्रा में चखाये।
दूध देने वाले पशुओ को आहार उनकी आवश्यकता के अनुसार ही दिया जाना चाहिए।
2किलो दूध देने वाले पशु को 1किलो पशु आहार खिला सकते हे
साथ में चारा भी खिलाये
चारा एक मुख्य पोषक तत्व होता है।
No comments:
Post a Comment