Showing posts with label उपाय. Show all posts
Showing posts with label उपाय. Show all posts

Monday, 6 August 2018

Achuk upay



कुछ अचूक उपाय
~~~~~~~~~~
चाहे कोई प्रयोग कितना भी छोटा या बड़ा हो पर यदि वह
आपके जीवन को आरामदायक बनाने में
सहयोगी सा होता हैं तो उसे निश्चय
ही जीवन में स्थान देना चाहिए .
इसी तरह के कुछ प्रयोग आपके लिए …......


1. यदि हर बुधवार , एक पीला केला गाय को खिलाया जाये
तो यह धन दायक होता हैं .


2. यदि धतूरे की जड़ को अपने कमर में बाँध लिया जाये
तो यह जो व्यक्ति विशेष स्वपन दोष से पीड़ित हैं उनके
लिए लाभदायक होगा.


3. सूर्योदय के पहले किसी भी चोराहे पर
जाकर थोडा सा गुड चवा कर थूक दे फिर बिना किसी से बात
करे बिना , नहीं पीछे देखे ओरअपने घर आ
जाये , आपकी सिरदर्द
की बीमारी में यह लाभदायक
होगा .


4. अपने व्यापारिक स्थल को यदि वह उन्नति नहीं दे
रहा हैं तो एक नीबू लेकर उसे अपने प्रतिष्ठान के
चारों ओर घुमाएँ तथा बहार लाकर चार भाग में काट दे ओर फ़ेंक दे.
आपकी उन्नति के लिए
यही भी लाभदायक होगा.


5. किसी भी शुक्रवार को यदि तेल में
थोडा सा गाय का गोबर मिला कर मालिश अपने शरीर
की जाये फिर स्नान कर लिया जाये , तो यह व्यक्ति के
विभिन्न दोषों को दूर करने में सहयोगी होता हैं .


6. सुबह उठ कर
यदि थोडा सा आटा यदि चीटीयों के सामने डाल दे
तो यह भी एक पूरे दिन का रक्षाकारक प्रयोग होता हैं .


7. यदि रवि पुष्प के दिन अपामार्ग के पौधे को विधि विधान से उखाड़ लाये
ओर फिर तीन माला नवार्ण मंत्र जप करें, इसे पूजा स्थान
या अपने व्यापारिक स्थान पर रखे आपके यहाँ धनागम में
वृद्धि होगी .


8. परिवार में दोषों को समाप्त करने के लिए कुछ
मीठा या मिठाई ओर उसके ऊपर
थोडा सा मीठा पानी भी पीपल
के वृक्ष की जड़ में अर्पित करे .


9. रविवार के दिन पीपल का वृक्ष न छुये .


10. यदि व्यक्ति दोपहर के बाद
यही पीपल के वृक्ष को स्पर्श करे
तो व्यक्ति की अनेको बीमारी स्वतः ही नष्ट
होती जाती हैं .

गौ मूत्र फिनायल बनाने की विधि (केमिकल रहित)

             *सामग्री* गौ मूत्र      *एक लीटर* नीम पत्र    *200 ग्राम सूखा* पाइन आयल इमल्सीफायर युक्त     *50 ग्राम* उबाला हुआ पा...