पाम आयल और एमलूसीफायर के प्रयोग से फिनायल बनाया जाता है
अलग
अलग क़्वालिटी के पाम आयल आते है इसलिए उस हिसाब से उस से फिनायल बनाया जाता है
अमूमन
फार्मूला जिस पाम आयल से 20 लीटर
फिनायल बनता है
पाम
आयल और एमुलसीफायर 1 लीटर
जिसमे पाम आयल 90 प्रतिशत
रहेगा लगभग
17 लीटर
पानी और दो लीटर गौ मूत्र और एक किलो निम् पती निम् की पतियो को गौमूत्र में अच्छी
तरह उबाल कर छान लें और रख ले
बनाने
की विधि
सबसे
पहले पाम आयल और एमुलसीफायर मिलाकर उसमे दो लीटर पानी डालें और खूब हिलाए डंडे की
सहायता से वो मलाई की तरह गाढ़ा सा हो जाएगा मिश्रण को हिलाते रहे और 4 लीटर
पानी और डाल ले और पुनः 5 मिंट
तक हिलाए बाकि बचा पानी मिश्रण में डालते जाए और डंडे से हिलाते रहे लास्ट में गौ
मूत्र डाले और हिलाते रहे 5 मिंट
अछि तरह हिलाए
आपका
फिनायल तैयार है बोतेल में भर लीजिए
No comments:
Post a Comment