Thursday 27 October 2016

फिनायल



पाम आयल और एमलूसीफायर के प्रयोग से फिनायल बनाया जाता है
अलग अलग क़्वालिटी के पाम आयल आते है इसलिए उस हिसाब से उस से फिनायल बनाया जाता है

अमूमन फार्मूला जिस पाम आयल से 20 लीटर फिनायल बनता है

पाम आयल और एमुलसीफायर 1 लीटर जिसमे पाम आयल 90 प्रतिशत रहेगा लगभग

17 लीटर पानी और दो लीटर गौ मूत्र और एक किलो निम् पती निम् की पतियो को गौमूत्र में अच्छी तरह उबाल कर छान लें और रख ले

बनाने की विधि
सबसे पहले पाम आयल और एमुलसीफायर मिलाकर उसमे दो लीटर पानी डालें और खूब हिलाए डंडे की सहायता से वो मलाई की तरह गाढ़ा सा हो जाएगा मिश्रण को हिलाते रहे और 4 लीटर पानी और डाल ले और पुनः 5 मिंट तक हिलाए बाकि बचा पानी मिश्रण में डालते जाए और डंडे से हिलाते रहे लास्ट में गौ मूत्र डाले और हिलाते रहे 5 मिंट अछि तरह हिलाए
आपका फिनायल तैयार है बोतेल में भर लीजिए 

No comments:

Post a Comment

गौ मूत्र फिनायल बनाने की विधि (केमिकल रहित)

             *सामग्री* गौ मूत्र      *एक लीटर* नीम पत्र    *200 ग्राम सूखा* पाइन आयल इमल्सीफायर युक्त     *50 ग्राम* उबाला हुआ पा...