Thursday 27 October 2016

साबुन बनाने का तरीका


वैदिक पंचगव्य साबुन बनाने का तरीका

आज के समय में चर्म रोग हर 10 में से 8 व्यक्तियों को प्रभावित कर रहा है और आने वाले समय में ये बढ़ता ही जाएगा इसका कारण है हमने वैदिक संस्कृति को छोड़ पश्चिम के लोगो का अनुशरण करना शुरू कर दिया । 

पुराने समय में लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति बहुत सजग थे आज के दिखावेपन के विज्ञानं से उनका विज्ञानं कहिं अधिक प्रभावशाली था । आप आज के दौर में अगर स्वस्थ रहना चाहते है तो आपको वैदिक संस्कृति को और लौटना होगा ।

चर्म रोग बढ़ने का मुख्य कारण है नहाने का साबुन
आजक्कल प्रयोग किए जाने वाले अधिकतर साबुन में केमिकल पशुओं की चर्बी का प्रयोग होता है जिस से त्वचा रूखी हो जाती है और चर्म रोग उतपन होता है इसी कड़ी में में आज आपको वैदिक पंचगव्य साबुन बनाने की विधि बताता हूं और उम्मीद करूँगा की इसे पढ़ने वालों में से कम से कम 50 प्रतिशत लोग इसका अनुशरण अवश्य करे और इसे घर पर ही तैयार करे

आवश्यक सामान
मुल्तानी मिट्टी 400 ग्राम
सोना गेरू 250 ग्राम
गोमय चूर्ण 150 ग्राम
चने का बेसन 150 ग्राम
हल्दी 100 ग्राम
कपूर भीमसेनी 50 ग्राम
वचा 50 ग्राम
शतावर 50 ग्राम
सफ़ेद चन्दन पाउडर 100 ग्राम
हरड़ छोटी पाउडर 50 ग्राम
फिटकरी 10 ग्राम
एलोविरा गुद्दा 100 ग्राम
शुद्ध तील तेल 100 ग्राम
गुलाब जल 100 ग्राम
गौमूत्र 50 ग्राम
गौ दुग्ध 50 ग्राम
गौ दही 20 ग्राम
गौ घृत 20 ग्राम
निम्बू 2 का रस
रीठा 100 ग्राम
शिकाकाई 80 ग्राम
निम के पते 80 ग्राम

सबसे पहले 200 ग्राम पानी में 50 ग्राम गौमूत्र डाले और रीठा शिकाकाई निम् के पते डाल कर पानी को खूब उबाले और जब पानी 125 ग्राम रह जाए तक आंच से उतार कर ठंडा करके छान लें और रख ले

दूसरे चरण में सभी काष्ठ चीजो को बारीक़ पीस कर पाउडर बना ले और अब एक बड़ा बर्तन लेकर उसमे सभी काष्ठ चीजे जैसे मुल्तानी मिट्टी गोमय चूर्ण हल्दी आदि डाल कर अच्छी तरह मिला ले और एक जान कर ले 

अब उसमे रीठा वाला पानी जो तैयार किया था वो और अन्य सभी तरल चीजे डाले और अच्छी तरह एक जान मिला ले और अगर मिश्रण ज्यादा गाढ़ा हो तो उसमें थोड़ा पानी मिलाकर अच्छी तरह गूँथ ले और थोड़ी देर के लिए छोड़ दे

करीब आधे घण्टे बाद इसके साबुन जैसी टिकिया बना ले 

टिकिया बनाने के लिए आप एक प्लास्टिक का तीन इंच मोटी पाइप को दो इंच काट ले और इसमें थोड़ा तील तेल लगाकर इसमें दवाब देकर भरे और पाइप के टुकड़े को निकाल ले साबुन बन जाएगा 

अब इसे सूखा ले
आपका साबुन तैयार है इसे प्रयोग करे

इनमें से अगर कोई चीज आपको ना मिले तो उसके अलावा दूसरी चीजे डाल ले । 

इसकी गुणवत्ता का मुकाबला कोई अन्य साबुन नही कर पाएगा
धन्यवाद

2 comments:

  1. We are urgently in need of Kidney donors with the sum of $500,000.00 USD,(3 crore) All donors are to reply via Email: healthc976@gmail.com
    Call or whatsapp +91 9945317569

    ReplyDelete
  2. Kiya Mein koi chota bissnuss start kar Sakta hu swadeshi product bana kar chote amount ke sath

    ReplyDelete

गौ मूत्र फिनायल बनाने की विधि (केमिकल रहित)

             *सामग्री* गौ मूत्र      *एक लीटर* नीम पत्र    *200 ग्राम सूखा* पाइन आयल इमल्सीफायर युक्त     *50 ग्राम* उबाला हुआ पा...