पशु तस्करों का बना अड्डा अंतर्वेद गनयारी
कटनी-ढीमरखेड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत अंतर्वेद गनयारी में पशु बाजार प्रति सोमवार को लगता है। नीलामी दिनांक को ही पशु बाजार ठेकेदारों को नियमावली एवं नियमों से अवगत करा दिया जाता है।
शासन के निर्देश को दर किनार करके यहां कुछ असमाजिक तत्व पशु तस्करी जैसे घ्रणित कार्य में लिप्त है सूत्रों के हवाले से प्राप्त जानकारी अनुसार यहां दबंग पशु तस्कर गोकरण उर्फ़ पंकज मिश्रा द्वारा अवैध ढंग एवं गुंडागर्दी से पशु बाजार का संचालन कराया जा रहा है
पशु तस्करी के खेल में माहिर इनका एक सक्रिय ग्रुप है जो अधिकारियो से मेलजोल करके यह घटिया कृत्य को अंजाम दे रहे है
बता दे की इस पर पूर्व में भी शासन के आदेश की अवहेलना का मामला कायम हुआ था और धारा 188 के तहत कार्रवाई भी की गई थी
पिछले दिनों दिनांक 31/8/2018 को सायं 6.22 मिनट पर लगभग 150 गौवंश अंतर्वेद बसस्टेड से खुले आम ले जाए जा रहे थे
ग्रामीण बेचारे भी के कारण कुछ भी बोल पाने में असमर्थ है लोगो की उदासीनता का फायदा उठाते हुए पशु तस्करों के हौसले बुलंद है. यही नही इन लोगो के द्वारा पशु,रेत तस्करी, नंबर दो के काम धड़ल्ले से किये जा रहे है यह लोग तो खुले आम कहते फिरते है की हमारी जहां शिकायत करना हो कर दो हमारा कोई कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता
ऐसे में भा ज शासित सरकार से लोगो को अपेक्षा है की इस पशु तस्करी पर तत्काल लगाम लगाई जाए
No comments:
Post a Comment