शमी के वृक्ष से जुड़ी रोचक बातें
शमी का वृक्ष घर मे लगाने से घर मे हमेशा सुख शांति बनी रहती हैं,
भगवान शिव गणेशजी तथा शनि को ये बहोत प्रिय है इस लिए सावन के महीने में भगवान शिव के श्रृंगार में इसकी पत्तियों का विशेष महत्त्व है।
घर मे शमी का वृक्ष लगाकर पूजा करने से व्यक्ति के जीवन की सभी बाधाएं दूर होती हैं।
शमी के वृक्ष की लकड़ियों का प्रयोग यज्ञ की वेदी बनाने में किया जाता है।
ऐसा कहा जाता है कि कालिदास जी को भी समी के वृक्ष के नीचे तपस्या करने से ज्ञान प्राप्त हुआ था।
समी के पत्तियों ओर तने के अलावा इसके कांटो का भी महत्त्व है, तंत्र साधना प्रेत बाधा ओर नकारात्मक शक्तियों को दूर भगाने में इसके कांटो का प्रयोग किया जाता है।
दशहरे के दिन इस वृक्ष की पूजा करने का अलग महत्त्व है।
भगवान राम ने लंका पर आक्रमण करने से पहले समी के वृक्ष के सामने ही अपने विजय की प्राथना की थी।
नवरात्रि के 9 दिनों में हर शाम समी की पूजा करने से धन की प्राप्ती होती है।
नवरात्रि के 9 दिनों में हर शाम समी की पूजा करने से धन की प्राप्ती होती है।
शमी का वृक्ष घर के मुख्य दरवाजे के वाई तरफ लगाना चाहिए
No comments:
Post a Comment