भोजन की थाली उठाइये और लैबटेस्ट करवा लीजिये
पिछले एक महीने के दौरान 7 ऐसे लोगों को खो चुका हूं जिन्हें प्रत्यक्ष या
अप्रत्यक्ष रुप से जानता था, मृत्यु का कारण हार्ट अटैक या कैंसर।
अप्रत्यक्ष रुप से जानता था, मृत्यु का कारण हार्ट अटैक या कैंसर।
तीन जनों को हार्ट अटैक आया,एक को कैंसर डिटेक्ट हुआ,दो के डॉ
बदले कैंसर के ये 6 अभी जिंदगी की लड़ाई लड़ रहे हैं।
बदले कैंसर के ये 6 अभी जिंदगी की लड़ाई लड़ रहे हैं।
आप स्वयं अपने आसपास हार्ट,कैंसर,रक्तचाप,बच्चों में अल्प
मनसिकता,स्वांस की बीमारियों से पीड़ित लोगों के देखते होंगे।
मनसिकता,स्वांस की बीमारियों से पीड़ित लोगों के देखते होंगे।
कहाँ गलती हो रही है?
क्या इन सबका कारण खानपान और जीवन शैली नहीं है?
क्या आपको गारन्टी से लगता है कि आप जैसे जी रहे हैं आप स्वस्थ
रहने वाले हैं?
रहने वाले हैं?
मेरे अनुसार तो बिलकुल नहीं,मैं स्वयं अपने लिए सुनिश्चित नहीं हूँ।
जीवन शैली और खानपान में निश्चित ही बदलाव लाने होंगे।
जीवन शैली में दोष आपका है पर खानपान में आप अनजाने में गलती कर रहे हैं
वो जहर खाना बन्द करिये जो आप अनजाने में खा रहे हैं।
Endosulphan,Cypermethrin,Chlorpyrifos, Rynaxypyr,
chlorantraniliprole, 2,4-D,Glyphosate जैसे कुछ नाम गूगल कर
लीजिये और इनके नुक्सान देखिये।
chlorantraniliprole, 2,4-D,Glyphosate जैसे कुछ नाम गूगल कर
लीजिये और इनके नुक्सान देखिये।
फिर भोजन की थाली उठाइये और लैबटेस्ट करवा लीजिये।एक दो नहीं
ये सब साथ में आपके भोजन में मिलेंगे(99% सम्भावना)।
ये सब साथ में आपके भोजन में मिलेंगे(99% सम्भावना)।
केवल पढ़ने से कुछ न होगा,उठिए और जाँच कराइये,क्योंकि बिना जाँच
के आपको यहां लिखी बातों पर विश्वास न होगा।
के आपको यहां लिखी बातों पर विश्वास न होगा।
उसके बाद अपना कोई एक शौक बंद कीजिये और स्वस्थ भोजन के लिए
ज्यादा चुकाकर ही सही जीवन को मौल लीजिये।
ज्यादा चुकाकर ही सही जीवन को मौल लीजिये।
अपने परिवार को स्वस्थ रखने की कोशिश कीजिये।
हमारी आपसे अपील है कि हमारे साथ आइये, किसानों को बल
दीजिये ताकि उन्हें जैविक खेती का उचित मूल्य मिले और हम जहर
मुक्त भोजन कर सके
दीजिये ताकि उन्हें जैविक खेती का उचित मूल्य मिले और हम जहर
मुक्त भोजन कर सके
जहरमुक्त भोजन हेतु किसानों को प्रोत्साहित करे
No comments:
Post a Comment