Sunday, 18 August 2013

रोग दूर हो गया

एक महिला की टांग और पैरो में एग्जिमा रोग भयंकर रूप में था. एलोपैथिक, आयुर्वेदिक आदि अनेक प्रकार की चिकित्साए की गयी. पर लाभ नहीं पहुच. अकस्मात् एक महात्मा का उनके पास आगमन हुआ. उन्होंने बताया की गोमूत्र से पैरो को प्रतिदिन भिगोते रहो, उससे यह रोग दूर हो जाएगा, उन्होंने तीन मॉस तक वैसा ही किया और वह रोग दूर हो गया . उसके बाद वह फिर कभी नहीं हुआ

No comments:

Post a Comment

गौ मूत्र फिनायल बनाने की विधि (केमिकल रहित)

             *सामग्री* गौ मूत्र      *एक लीटर* नीम पत्र    *200 ग्राम सूखा* पाइन आयल इमल्सीफायर युक्त     *50 ग्राम* उबाला हुआ पा...