Thursday, 6 September 2018

डॉक्टर भी नक्षत्रों की शरण में

*डॉक्टरों ने भी माना स्वर्णप्राशन का लोहा*
इंसेफेलाइटिस से बचाव के लिए डॉक्टर भी नक्षत्रों की शरण में

*गोरखपुर के पास 10 हजार की आबादी वाले 5 गांवों में 8 महीने से कराया जा रहा है सुवर्णप्राशन का सेवन*
इंसेफेलाइटिस से बच्चों को बचाने के लिए डॉक्टर भी नक्षत्रों की शरण में चले गए हैं। 
डॉक्टर गोरखपुर के कई गांवों में पुष्य नक्षत्र में बच्चों को ‘स्वर्णप्राशन’ की दवा दे रहे हैं। 
उनका दावा है कि ऐसा करने से पिछले आठ महीने में गांवों में किसी बच्चे को इंसेफेलाइटिस नहीं हुआ है। जबकि पहले यह आम बात थी।
इस कामयाबी को देखते हुए शासन ने केंद्र से इंसेफेलाइटिस प्रभावित क्षेत्रों में पुष्य नक्षत्र में इस दवा का सेवन कराने की सिफारिश की है। 
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के डॉक्टरों और आरोग्य भारती ने जनवरी 2018 से संयुक्त रूप से इंसेफेलाइटिस प्रभावित सहजनवा के भड़सार, तेलियाडीह, गोपलापुर, चिरईयागांव और परसाडाढ़ में बच्चों को स्वर्णप्राशन दवा पिलाने का काम शुरू किया था।
डॉक्टरों का दावा है कि बच्चों को पुष्य नक्षत्र में इस दवा को पिलाने के बाद उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता में काफी इजाफा हुआ है। 
यही वजह है कि पिछले आठ महीनों में 10 हजार की आबादी वाले इन गांवों में कोई बच्चा इंसेफेलाइटिस से बीमार नहीं हुआ है। वर्ष 2017 में भड़सार में इंसेफेलाइटिस से पांच बच्चे बीमार हुए और एक की मौत हो गई थी। बीते एक दशक में हर साल चार से छह मासूम इंसेफेलाइटिस के शिकार हो रहे हैं।
स्वर्णप्राशन के सेवन के साथ ही गांव में हर महीने केजीएमयू की टीम कैंप भी लगाती है। कैंप में बच्चों के साथ गांव वालों की सेहत की जांच की जाती है। दवा के सेवन से बीमार बच्चों की सेहत भी सुधर गई। आरोग्य भारती की रिपोर्ट के बाद आयुष विभाग के तत्कालीन सचिव मुकेश मेश्राम ने केंद्र से प्रभावित गांवों में यह अभियान चलाने की सिफारिश की है।
बेहद खास है स्वर्णप्राशन
यह दवा शुद्ध स्वर्ण, गाय का घी, शहद, अश्वगंधा, ब्राह्मी, वचा, गिलोय, शंखपुष्पी जैसी औषधियों से बनाया जाती है। इस दवा की चंद बूदें ही बच्चों को पिलाई जाती हैं। छह महीने से लेकर 16 साल तक के बच्चों को यह दवा पुष्य नक्षत्र में पिलाई जाती है।
केजीएमयू के आउटरीच प्रोग्राम प्रभारी डॉ. संदीप तिवारी के अनुसार, इस स्वर्णप्राशन से भड़सार गांव में एक भी इंसेफेलाइटिस का केस सामने नहीं आया। इस केस स्टडी को केंद्र सरकार के साथ राज्य आयुष विभाग को भेजा गया है।
इसी के अंतर्गत राजधानी दिल्ली और हरिद्वार में गोधूली परिवार नामक संस्था द्वारा हर पुष्य नक्षत्र पर 12 वर्ष तक के बच्चो को निःशुल्क स्वर्णप्राशन पिलाया जाता है।
इस बार पुष्य नक्षत्र 7 सितंबर 2018 को है
समय प्रातः 11 से 12.30 बजे
Sur Sadhna
7313, Basement,
Prem Nagar, Gali no.2,
Near Shakti Nagar no.2 school,
Delhi
************
समय
सांय 3.30 बजे से 5.30 बजे
आशीर्वाद हाउस
A-1/25, 2nd फ्लोर,
जनकपुरी, नई दिल्ली
निकट उत्तम नगर पूर्व मेट्रो,
मेट्रो पिलर संख्या 630 के सामने,
9810395758
9873410520
****************
हरिद्वार संपर्क 9212435203

सूचना गोधूली परिवार द्वारा
राष्ट्रहित में जारी

No comments:

Post a Comment

गौ मूत्र फिनायल बनाने की विधि (केमिकल रहित)

             *सामग्री* गौ मूत्र      *एक लीटर* नीम पत्र    *200 ग्राम सूखा* पाइन आयल इमल्सीफायर युक्त     *50 ग्राम* उबाला हुआ पा...