गाय के गोबर से प्लास्टर तैयार किया गया है जो दीवारों व फर्श पर बहुत ही प्रभावी है ।
इस गोमय प्लास्टर की निम्न विशेषता भी है-
१. सीमेंट से अधिक मजबूती है ।
१. सीमेंट से अधिक मजबूती है ।
२. सीमेंट से कम लागत है ।
३. तराई की जरुरत नहीं है । यानि मजदूरी, बिजली व पानी की बचत ।
४. प्लास्टर आग को 4 घंटे तक रोकने मे सक्षम है ।
५. वाह्य ध्वनि अवरोधी ( साउंड प्रूफ ) है ।
६. इसके भीतर रहने वालों पर सकारात्मक उर्जा का प्रभाव होने के कारण उस व्यक्ति का औरा मंडल बढ़ जाता है जिसके कारण घर में गृह क्लेश कम होता है ।
७. स्वास्थ्य पर बेहतर प्रभाव पड़ता है ।
८. सर्दियों में गर्म व गर्मियों में सर्द लगभग 7 डिग्री वाह्य तापक्रम
से कम असर रहने के कारण विजली की बजत होती है ।
९. सीमेंट के मकानों में आधे घंटे तक कोई भी दुर्गन्ध नहीं जाती है , लेकिन आप गोमय प्लास्टर से लिपाई किये हुए घर में १० मिनट के भीतर ही कोई भी दुर्गन्ध नहीं पायेंगे ।
१०. एक किलो प्लास्टर में एक Square fit 8 से 12 mm मोटा प्लास्टर होता है ।
११. धूप, बारिश व सर्दी से प्लास्टर ख़राब नहीं होता है ।
यदि आपको गाय माता को बचाना है तो कृपया आप संकल्प लें जीवन में गौ-उत्पाद ही खरीदेंगे
ब्रजराज गौशाला एवं पंचगव्य अनुसन्धान केंद्र, रीठी, कटनी,एम् पी
9009363221, 9407001528
🌷 जय वन्दे गौ मातरम्
ब्रजराज गौशाला एवं पंचगव्य अनुसन्धान केंद्र, रीठी, कटनी,एम् पी
9009363221, 9407001528
🌷 जय वन्दे गौ मातरम्
No comments:
Post a Comment