Thursday, 13 September 2018

जिले में गोर्वधन योजना के तहत होगा क्रियान्वयन संस्था का चयन
कटनी (13 सितम्बर)- स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत गोर्वधन योजना में प्रत्येक जिले से बायोगैसबायो मिथेनेशन निर्माण के लिये क्रियान्वयन संस्थाओं का चयन किया जायेगा। गोर्वधन परियोजना के अन्तर्गत मुख्यतः तीन क्रियान्वयन एजेंसियां हो सकती हैंजिनमें ग्राम पंचायतस्वसहायता समूह फेडरेशन और बल्क जनरेटर/उद्यमी गौशाला डेयरी शामिल हैं। इन्हें प्रावधानों के अनुरुप परियोजना राशि का क्रमशः 100 प्रतिशत यानि 10 लाख रुपये, 75 प्रतिशत (7.5 लाख तक) और 50 प्रतिशत यानि 4 लाख तक का अनुदान दिया जा सकेगा। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी फ्रेंक नोबल ए ने सभी जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को संस्थाओं के चयन एवं योजना के क्रियान्वयन हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।

No comments:

Post a Comment

गौ मूत्र फिनायल बनाने की विधि (केमिकल रहित)

             *सामग्री* गौ मूत्र      *एक लीटर* नीम पत्र    *200 ग्राम सूखा* पाइन आयल इमल्सीफायर युक्त     *50 ग्राम* उबाला हुआ पा...