Friday, 13 January 2017

gau seva samiti

गौशाला के नाम पर धंधा?
गाय के नाम पर पैसा मांगने वालों को कभी पैसा मत देना
गौशाला के नाम पर धंधा किया जा रहा है
ऐसा ही पिछले दिनों हमारे शुभचिंतको ने गम्भीर चिंता व्यक्त की


 लेख के माध्यम से गौशालाओ में व्याप्त अनियमितताओं का जिक्र किया गया 
मेरे काबिल दोस्तों ने बिना गौशाला देखे बहुत कुछ लिख डाला

सबसे पहली बात हमारी गौशाला को सरकारी मदद नही मिलती और न हमारी कोई ऑफिसियल वेबसाइट है
और हम जितनी चाहे उतनी गाय अपनी मर्जी से रखे न रखे किसी की जोर जबरदस्ती नही है

क्योकि न तो हम किसी से चंदा लेते

और जिसे हिसाब चाहिए वह पहले गौशाला के कोषाध्यक्ष श्री नर्मदा सोनीजी से मिलकर आय-व्यय देख सकता है

 जितनी क्षमता है उतने ही गौवंश रखे जा सकते है कांजी हाउस बनाकर पाप के भागी नही बनना है

कुछ लोग गौग्रास के लिए मासिक राशि देते है उसका लेख-जोखा कोषाध्यक्ष के पास मोलेगा कोई भी कभी भी हिसाब-किताब देख सकता है

पंचागव्य से बने उत्पाद बेचकर गौशाला को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास है

अभी धुप बत्ती, अर्क, अंगराग टिकिया, मंजन, जैवीक खाद आदि का निर्माण करके गौशाला को चलाया जा रहा है

क्या हमारा कोई व्यक्ति आपसे गौशाला के लिए चंदा लेने पहुचा??

जिन्होंने सहयोग दिया है या दे रहे है वह स्वयं ही करते है

आप सभी से निवेदन है
गाय के नाम पर चंदा मत दे गौशाला में बने गोबर और पंचगव्य उत्पाद खरीदे ताकि हमारा प्रयास सफल हो सके और हम गौशाला का और भी विस्तार कर सके

जो  भी भ्रांतिया आपको हुई है आप एक बार गौशाला आकर देखे और हमसे हिसाब जरूर ले

धन्यवाद
जय प्रकाश अवस्थी/अध्यक्ष
व्रजराज गौशाला , रीठी, कटनी,
मध्य प्रदेश

1 comment:

  1. आप लोग गाय के नाम पर होने वाले दान को रोकना चाहते हैं. आपसे बड़े बड़े गोभक्त मौजूद हैं. आप ऐसा बिधर्मी कृत्य क्यों कर रहे हैं

    ReplyDelete

गौ मूत्र फिनायल बनाने की विधि (केमिकल रहित)

             *सामग्री* गौ मूत्र      *एक लीटर* नीम पत्र    *200 ग्राम सूखा* पाइन आयल इमल्सीफायर युक्त     *50 ग्राम* उबाला हुआ पा...