Tuesday, 13 December 2016

पंचगव्य नेज़ल घी


विलक्षण औषधीय मूल्य वाले इस घी को पारंपरिक तरीके से दही मंथन के बाद निकाला गया है. इस तरह के दूध (और फलस्वरूप दही औरघी) में भारी प्राण - शक्ति होती है - जिस को आयुर्वेद बहुत महत्व देता है.

हंसली के ऊपर के बहुत से रोगों जैसे मिचली, साइनस, कानकापर्दाभूलनेकीबीमारीमाइग्रेन आदि को गौमाता के इस अनूठे उपहार काउपयोग कर ठीक किया जा सकता हैबीमारी कोई भी हो, पर घी का उपयोग नाक में ही करना है.

1. उपयोग के समय, घी का तापमान शरीर के तापमान की तुलना में थोड़ा अधिक होना चाहिए. गर्म पानी में घी की बोतल रखकर घी गर्म करें. इस घी को कभी भी सीधे आग पर रखकर गर्म न करें.

2. प्रत्येक नथुने में १ से २ बूँद डालें. रात्रि में सोने से पहले डालना अति उत्तम है. शुरू के १५-२० मिनट तक तकिये का इस्तमाल न करें और पानी न पियें. अगर पानी पीना ही पड़े, तो गर्म पानी लें.

3. बूँदें डालने के पश्चातनाक को बाहर से रगड़ें ताकि घी नथुनों की भीतरी दीवारों पर लग जाये. घी को विक्स वेपोरब की तरह अंदर खींचनेका प्रयास नहीं करें. साधारण तरीके से श्वास लें. घी स्वतः ही काम करेगा.

No comments:

Post a Comment

गौ मूत्र फिनायल बनाने की विधि (केमिकल रहित)

             *सामग्री* गौ मूत्र      *एक लीटर* नीम पत्र    *200 ग्राम सूखा* पाइन आयल इमल्सीफायर युक्त     *50 ग्राम* उबाला हुआ पा...