COW SHELTER IS UNDER CONSTRUCTION
व्रज राज गौ शाला का निर्माण कार्य प्रगति पर है
मध्य प्रदेश के कटनी जिले के रीठी कसबे में गायो के सरक्षण के लिए गौ शाला का निर्माण कार्य कार्य जा रहा है. इसमें गौ वंश जो काटने के लिए जाते उनको तथा बूढ़े, अपांग, लूले-लगदे आदि जानवरों को रखा जाएगा.
इस पुनीत कार्य के लिए पंडित जय प्रकाश अवस्थी ने ग्यारह हजार रूपये, दिनेश उपाध्याय ने पञ्च हजार रूपये, देकर काम प्रारंभ करने की प्रेरणा दी.
इसी के साथ जिन्होंने ने सामग्री दी उनके नाम इस प्रकार है
विजय जैन - एक ट्राली गिट्टी
उत्तम पटेल - एक ट्राली गिट्टी
पुष्पेन्द्र मिश्र - एक ट्राली रेत
विनय जैन - एक ट्राली रेत
मूक पशु के सरक्षण के लिए लोग आगे आकर सहयोग दे रहे है
व्रज राज गौ शाला का निर्माण कार्य प्रगति पर है
मध्य प्रदेश के कटनी जिले के रीठी कसबे में गायो के सरक्षण के लिए गौ शाला का निर्माण कार्य कार्य जा रहा है. इसमें गौ वंश जो काटने के लिए जाते उनको तथा बूढ़े, अपांग, लूले-लगदे आदि जानवरों को रखा जाएगा.
इस पुनीत कार्य के लिए पंडित जय प्रकाश अवस्थी ने ग्यारह हजार रूपये, दिनेश उपाध्याय ने पञ्च हजार रूपये, देकर काम प्रारंभ करने की प्रेरणा दी.
इसी के साथ जिन्होंने ने सामग्री दी उनके नाम इस प्रकार है
विजय जैन - एक ट्राली गिट्टी
उत्तम पटेल - एक ट्राली गिट्टी
पुष्पेन्द्र मिश्र - एक ट्राली रेत
विनय जैन - एक ट्राली रेत
मूक पशु के सरक्षण के लिए लोग आगे आकर सहयोग दे रहे है
No comments:
Post a Comment